
मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर गलोगी धार के समीप पर्यटकों की कार के आग लग गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि कार सवार समय रहते वाहन से बाहर आ गए। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सभी पर्यटक दिल्ली से मसूरी आ रहे थे। कार में सवार सभी चारों पर्यटक सुरक्षित हैं। कार पूरी तरह से जल गई है।जानकारी के मुताबिक कंट्रोल रूम से सुबह करीब दस बजे घटना की सूचना मिली। बताया गया कि गलोगी मसूरी रोड के पास एक कार में आग लग गई है। सूचना में चौकी कोलुखेत कोतवाली मसूरी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कार संख्या डीएल 7 सीएल 9768 आई20 कार में चार लोग सवार थे।