
एयरपोर्ट-थानो-रायपुर मोटर मार्ग फोरलेन होगा। देहरादून हाईवे पर वाहनों के दबाव को देखते हुए एयरपोर्ट-थानो-रायपुर मोटर मार्ग को विकल्प के तौर पर तैयार किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। करीब 23 किमी लंबे इस मोटर मार्ग को फोरलेन बनाया जाएगा। अभी तक यह मार्ग डबल लेन है।एयरपोर्ट-थानो-रायपुर मोटर मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। यह मोटर मार्ग एयरपोर्ट व राजधानी को जोड़ता है। इसी मोटर मार्ग पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का महाराणा प्रताप स्टेडियम भी है। इसके साथ ही रायपुर क्षेत्र में विधानसभा भवन भी प्रस्तावित है। इसकी वजह से इसकी महत्ता काफी बढ़ जाती है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों से देहरादून का रुख करने वाले लोगों ने भी यहां बड़ी संख्या में अपने घर बनाए हैं। यहां की आबादी लगातार बढ़ रही है।अधिकारियों का कहना है कि छह नंबर पुलिया से महाराणा प्रताप स्टेडियम तक भी मोटर मार्ग फोरलेन किया जाएगा। इस मार्ग की लंबाई करीब तीन किमी है। इसके लिए भी प्रथम चरण के तहत प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।एयरपोर्ट-थानो-रायपुर मोटर मार्ग को फोरलेन बनाए जाने के लिए प्रथम चरण की प्रक्रिया के तहत इसी माह शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही सर्वे, भूमि हस्तातंरण व डीपीआर की प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएंगी।