इन दिनों रुड़की शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। शासन की ओर से भी इस संबंध में निर्देश दिए गए है कि सभी जगह स्मार्ट मीटर को लगाया जाए। इसी क्रम में मंगलवार को ऊर्जा निगम की एक टीम स्मार्ट मीटर लगाने के लिए रामनगर में पहुंच गई। टीम ने जैसे ही पुराने मीटर को उतारकर नए मीटर लगाना शुरू किया तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।काफी देर तक हंगामा होता रहा। तब तक लोगों ने स्थानीय पार्षद पंकज सतीजा को भी मौके पर बुला लिया। यहां पर कर्मचारियों ने स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी दी लेकिन लोग नहीं माने।स्मार्ट मीटर उनसे किस रूप में बेहतर है। जब तक यह बातें स्पष्ट न हो जाएं, तब तक लोग इसी तरह से विरोध करते रहेंगे। इसलिए पहले ऊर्जा निगम को स्मार्ट मीटर के संबंध में बैठक करनी चाहिए। लोगों को स्मार्ट मीटर के बारे में बताया जाना चाहिए। ताकि लोग इसे लगवा सके। स्मार्ट मीटर को थोपा जाना गलत है।