
सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे रुड़की के रोडवेज डिपो में एक युवक अपने साथ एक छात्रा के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा। दोनों रोडवेज वर्कशॉप के पास बने शौचालय में मौका पाकर घुस गये। इसी बीच उन्हें शौचालय में घुसता देख कर्मचारी वहां पर पहुंच गये। सभी कर्मचारी शौचालय के गेट के बाहर खड़े हो गये। करीब 15 मिनट के बाद दोनों बाहर निकले। जैसे ही दोनों बाहर आये तो छात्रा स्कूल की ड्रेस की वजाये दूसरे कपड़ों में थी।इस दौरान मौके पर जमकर हंगामा हुआ।युवक ने बताया कि वह छात्रा को आज चोरी छिपे कहीं घूमाने के लिए ले जाने वाला था। वह शौचालय में छात्रा के कपड़े बदलवाने के लिए गया था। जिससे की वह बाहर घूमने जा सके। इसके बाद कर्मचारियों ने युवक के पिता को मौके पर बुलाया। युगल ने माफी मांगी और इसके बाद इन्हें वहां से जाने दिया। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ रही।