उत्तराखंड में लगातार मौसम बदल रहा है। चोटियों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में अगले दो दिन मौसम के करवट बदले रहने के आसार हैं। चोटियों पर हिमपात का क्रम जारी रह सकता है। वहीं, निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दून में सुबह से धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद आंशिक बादल मंडराने लगे। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं चोटियों पर हिमपात भी हुआ।वहीं भारी बर्फबारी के चलते अब कई मार्ग भी अवरुद्ध हैं।उत्तराखंड में दो दिन से आसमान में छाए घने बादल मंगलवार को छंटने लगे।मैदानी क्षेत्रों में दिन में चटख धूप खिली, हालांकि दोपहर बाद कहीं-कहीं बादल फिर मंडराने लगे। वहीं, चोटियों पर दो दिन हुई भारी बर्फबारी से पहाड़ियां लकदक हो गईं। जिससे सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की गई। कई जगह तापमान माइनस में पहुंच गया है।