
MUMBAI, INDIA - NOVEMBER 02: Mohammed Shami of India celebrates the wicket of Angelo Matthews of Sri Lanka during the ICC Men's Cricket World Cup India 2023 between India and Sri Lanka at Wankhede Stadium on November 02, 2023 in Mumbai, India. (Photo by Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार को परिवार के साथ कलियर दरगाह पहुंचे। उन्होंने दरगाह में चादर चढ़ाकर देश की सुख-शांति की दुआ मांगी। मोहम्मद शमी परिवार संग निजी दौरे पर कलियर दरगाह आए थे। उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन किया। इस दौरान उनके साथ खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहे।मोहम्मद शमी उत्तराखंड जाते रहते हैं। एक बार शमी ने हादसे का शिकार हुए व्यक्ति की मदद की थी। निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नारायण नगर क्षेत्र में हुए कार हादसे को देख चोटिल पर्यटक की मदद में जुट गए थे। शमी ने अपनी कार रोककर घायल को खुद फर्स्ट एड देकर पुलिस की मदद से अस्पताल भी पहुंचाया।