आखिरकार वही हो गया जिसकी करोड़ों फैंस उम्मीद कर रहे थे. जिसकी उम्मीद चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी के फैन कर रहे थे. चेन्नई सुपर किंग्स एक रोमाचंक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों में छक्का और चौका जमाकर टीम को एक सनसनीखेज जीत दिलाई और टीम को मुंबई इंडियंस की बराबरी पर पहुंचा दिया.सोमवार को भी बारिश ने अपना दखल दिया. गुजरात की पारी तो पूरे 20 ओवरों तक चली लेकिन चेन्नई की पारी में 3 गेंदों के अंदर ही बारिश आ गई. बारिश तो सिर्फ 20 मिनट की थी, लेकिन कवर्स लगाने में हुई देरी के कारण ढाई घंटे का खेल खराब हुआ.आखिर रात 12.10 बजे मैच शुरू हुआ और चेन्नई के सामने 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला. चेन्नई के लिए ओपनर डेवन कॉनवे (47) और ऋतुराज गायकवाड़ (26) ने आते ही रनों की बरसात कर दी. दोनों ने 4 ओवर के पावरप्ले में बिना विकेट खुए 52 रन बना दिये. दोनों ने सातवें ओवर तक 74 रनों की साझेदारी की. यहीं पर बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद (2/17) ने इस ओवर दोनों को पवेलियन लौटाकर टीम की वापसी कराई.मैच में गुजरात का पलड़ा भारी दिख रहा था लेकिन अजिंक्य रहाणे ने तेजी से 27 रन (13 गेंद) जमाकर टीम की वापसी कराई. यहां पर मोहित शर्मा ने अपने पहले ही ओवर में उन्हें आउट कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. दूसरी ओर से शिवम दुबे (31 नाबाद) ने भी अपना रंग जमाना किया और राशिद खान पर लगातार दो छक्के जमा दिये.
ताजा न्यूज़
January 21, 2024