दुनिया का तीसरा एवं भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में बनने जा रहा है. राजस्थान क्रिकेट एकेडमी (RCA) और निजी कंपनी हिन्दुस्तान जिंक के बीच इसको लेकर एमओयू (सहमति पत्र) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. राज्य सरकार द्वारा आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट- 2022 के मौके पर अनिल अग्रवाल (चेयरमैन वेदांता ग्रुप) ने आरसीए द्वारा निर्माण कराए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सहयोग करने की घोषणा की थी.आसीए में राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले एमओयू हस्ताक्षर समारोह में डॉ. सीपी जोशी (अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा एवं मुख्य संरक्षक आरसीए), वैभव गहलोत (अध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट संघ) आदि मौजूद रहेंगे. आरसीए द्वारा किए गए निर्णयानुसार एमओयू होने पर स्टेडियम का नाम ‘अनिल अग्रवाल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम-जयपुर’ रखा जाएगा.
ताजा न्यूज़
January 21, 2024