यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर असद अहमद जेल में बंद अपने पिता अतीक अहमद को छुड़ाकर भगाने के जुगाड़ में जुटा था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल मर्डर के मुख्य आरोपियों, असद और गुलाम को मार गिराने के बाद यह दावा किया है। कानून-व्यवस्था के विशेष महानिदेशक प्रशांत कुमार ने खुलासा किया कि पुलिस और विशेष बलों की टीमें असद की प्लानिंग का पता लगाने के बाद ही तैनात कर दी गई थीं। पुलिस को असद की साजिश का पता चल गया था कि वह बाप और माफिया सरगना अतीक अहमद को साबरमति से प्रयागराज लाने-ले जाने के क्रम में रास्ते से ही उड़ा ले जाने की योजना बना रहा है। उसकी प्लानिंग कामयाब होती तो अतीक के सुरक्षा काफिले में शामिल कई पुलिस वालों की जान जाती और अतीक भी संभवतः पुलिस के चंगुल से आजाद हो जाता। प्रशांत कुमार ने कहा, ‘हमें सूचना मिली कि अतीक और अशरफ को भगाने के लिए उन्हें यूपी लाते वक्त पुलिस काफिले पर हमला हो सकता है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस और स्पेशल फोर्सेज की तैनाती कर दी गई।’कुमार ने एनकाउंटर का डीटेल देते हुए बताया कि एक बार असद की मंशा का पता चल गया तो हमने गुप्त रूप से उसे धर दबोचने की प्लानिंग की। दो टीमें गठित की गईं जो असद के इंतजार में घात लगाए बैठी रहीं। और जब असद अपने गुर्गे गुलाम के साथ बाइक पर निकला तो उसे घेर लिया गया। उन्होंने बताया, ‘सूचना पर कार्रवाई हुई और दोनों 12.30 से 1 बजे के आसपास मुठभेड़ में मारे गए।’ उन्होंने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स के नेतृत्व में इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। कुमार ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के बाद से ही अतीक के गुर्गों पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीमें गठित कर दी गई थीं।यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में हुए एनकाउंटर की जानकारी देते हुए कहा कि डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। असद के पास से विदेश में बने हथियार मिले। इधर, गुरुवार को ही अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज कोर्ट में पेशी थी। कोर्ट ने उमेश पाल हत्याकांड में दोनों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
ताजा न्यूज़
January 8, 2024