
Indian flag waving in blue sky
देहरादून में मंगलवार को 100 फीट ऊंचा राष्ट्र ध्वज लहराया गया। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत तिरंगे को दिलाराम बाजार में स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगे को जनता को समर्पित किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्र ध्वज को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि शहर के प्रमुख स्थल पर राष्ट्र ध्वज स्थापित किए जाने से आमजन में देशप्रेम और राष्ट्रीयता की भावना का तेजी से प्रसार होगा दिलाराम बाजार में वैसे तो राष्ट्र ध्वज के लिए करीब 10 लाख रुपये की लागत से आधार और पोल डेढ़ साल से अधिक समय पहले ही स्थापित किया जा चुका था, लेकिन नेशनल फ्लैग कोड के चलते इसमें राष्ट्र ध्वज नहीं फहराया जा सका।कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी अजय सिंह, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल आदि उपस्थित रहे।