अपने गुरू सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चलने वाले शिष्य विराट कोहली ने उनके विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं। कहते है ना कि शिष्य कितनी भी कामयाबी हासिल कर लें, लेकिन गुरू हमेशा गुरू ही रहता है। कुछ ऐसा ही किंग कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद कह डाला।बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने 243 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने अपने बर्थडे पर 101 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे।उन्होंने मैच में शतक जड़ते ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 49वें वनडे शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। मैच के बाद विराट कोहली को तूफानी पारी खेलने का इनाम दिया गया। किंग कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया
