मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुंबई पहुंचने पर स्थानीय उत्तराखंड वासियों ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आठ दिसंबर को उत्तराखंड आकर वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। निवेशक सम्मेलन के जरिये राज्य में औद्योगिकीकरण बढ़ेगा और घर में ही स्थानीय निवासियों को रोजगार प्राप्त होगा।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी उत्तराखंडवासियों से वर्ष में एक बार अपने गांव व घर आने का आह्वान किया।रविवार शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुंबई रोड शो में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे। यहां उनका छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर उत्तराखंड सदन तक स्थानीय उत्तराखंडवासियों ने भव्य स्वागत किया। देर शाम नवी मुंबई में उत्तराखंडवासियों ने उनके सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से मर्म और कर्म का रिश्ता है। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड के लिए डेढ़ लाख करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। हाल ही में उन्होंने आदि कैलास व आसपास के स्थान के दर्शन किए और पूरा दिन उत्तराखंड में गुजारा। उनके नेतृत्व में भारत भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
