
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की धूप खिली रहने की संभावना है। हालांकि कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार फिलहाल प्रदेश में वर्षा का क्रम थम गया है। मौसम विभाग की माने तो अभी एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में वर्षा का क्रम थम गया है। अगले पांच दिन मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम का मिजाज बदलने के साथ मसूरी में ठंड का एहसास होने लगा है।