
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में लगातार डेंगू के मरीजों में बढ़ोत्तरी हो रही है पौड़ी में सोमवार को 54 मरीज पाए गए जबकि कुल 98 मरीज डेंगू के मिले। नैनीताल में डेंगू के एक मरीज की मौत हुई है। उत्तराखंड में वर्तमान में डेंगू के 357 सक्रीय केस हैं। डेंगू के कुल मामले 2328 तक पहुंच गए हैं। । देहरादून में मरीजों की संख्या में कमी आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है जबकि पर्वतीय क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को देहरादून में 14, हरिद्वार में आठ, चंपावत में नौ, चमोली में पांच, उधम सिंह नगर में छह और नैनीताल में डेंगू के दो मरीज मिले।देहरादून में डीएम सोनिका द्वारा गठित टीम ने अपने-अपने वार्डों एवं कार्यक्षेत्रों में पहुचकर डेंगू मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण एवं करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में टीम द्वारा प्रचार सामग्री वितरण, फॉगिंग एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के बारे में लोगों को जागरूकता करते हुए, घरों/प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। अभियान के तहत वार्ड नम्बर 94 नत्थनपुर में सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी, डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल चिकित्साधिकारी ने टीम के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से अपर नत्थनपुर एवं लोअर नत्थनपुर में लाउडस्पीकर एवं प्रचार सामग्री के साथ सघन जागरूकता अभियान चलाया गया।