NEW DELHI, INDIA AUGUST 5, 2011: The United Forum of Bank Unions (UFBU), the umbrella organization of nine trade unions, has called for a nationwide strike on August 5th. Photo taken at a main branch of The State Bank of India at Sansad Marg. (Photo by Pradeep Gaur/ Mint via Getty Images)
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आह्वान पर मंगलवार को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल की गई।पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह समेत विभिन्न मांग को लेकर सुबह करीब दस बजे विभिन्न बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी एस्ले हॉल स्थित सेंट्रल बैंक के पास एकत्र हुए। यहां से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने घंटाघर तक रैली निकाली। वक्ताओं ने कहा, हफ्ते में पांच दिन कार्य और सभी शनिवार को छुट्टी की मांग को लेकर लंबे समय से बैंककर्मी आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा करने का काम कर रही है। कहा, यह मांग भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की ओर से साल 2023 को आईबीए और यूएफबीयू के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन और आठ मार्च 2024 को हुए सेटलमेंटश्र-जॉइंट नोट के आधार पर की गई सिफारिशों के अनुरूप है। इस हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, क्षेत्रीय ग्रामीण व सहकारी बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की नौ यूनियन ने हिस्सा लिया। बैंककर्मियों की हड़ताल से एक दिन में पूरे प्रदेश भर में करीब आठ हजार करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ।

