
PM addressing at National Rozgar Mela via video conferencing on August 28, 2023.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्तूबर में उत्तराखंड आ सकते हैं। अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में उनके पिथौरागढ़ आने की चर्चा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री अपने भ्रमण के दौरान प्रसिद्ध नारायण आश्रम और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे।पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री 11 अक्तूबर को नारायण आश्रम में विश्राम करेंगे। 12 अक्तूबर को वह चीन सीमा पर स्थित व्यास घाटी के ज्योलिकांग पहुंच आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता भी करेंगे। उसी दिन वह पिथौरागढ़ पहुंचेंगे।यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के अक्तूबर में संभावित भ्रमण की संभावना को इस बात से भी बल मिल रहा है कि तीन दिन पूर्व कुमाऊं आयुक्त और डीआईजी सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने भी गुंजी का भ्रमण किया था। प्रशासन और भाजपा संगठन प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को लेकर अलर्ट हैं।