टीवी के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर का ऐलान हो चुका है। इस सीजन के विजेता की ट्रॉफी पवनदीप राजन अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए का ईनाम भी जीता है। वहीं, इसके बाद पवनदीप ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि विनर का ऐलान होने पर उन्हें कैसा महसूस हो रहा था। वहीं, इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि उनकी खास दोस्त अरुणिता कांजीलाल ने विनर बनने के बाद उनसे क्या कहा था।
इंडियन आइडल 12 के रविवार को हुए ग्रैंज फिनाले के दौरान जहां एक तरफ पवनदीव विनर बने, वहीं दूसरी तरफ अरुणिता और सायली काम्बले रनरअप रहे। पवनदीप ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया कि ‘जब मैंने ट्रॉफी हाथ में ली तो वो एक अलग ही फीलिंग थी। लेकिन बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ बेहद क्लोज बॉन्ड बन जाने के कारण मुझे ऐसा महसूस हुआ कि उन्हें भी जीतना चाहिए था। काश मैं अपनी ट्रॉफी उनके साथ शेयर कर पाता। ये मेरे वाकई मिक्स्ड फीलिंग्स से भरा अनुभव था’।
अरुणिता ने कही ये बात
वहीं, जब उनसे अरुणिता कांजीलाल के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो पवनदीप ने कहा- ‘हमें ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिला लेकिन अरुणिता ने मुझे बधाई दी और उसने कहा कि वो मेरे लिए बहुत खुश है’। बता दें कि इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में पवनदीप और अरुणिता के रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर अफ्वाहें उड़ी थीं लेकिन पवनदीप और अरुणिता दोनों ने ही सिर्फ दोस्ती तक ही रिश्ते ही बात कही है।