शुक्रवार को हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया। अंतिम दर्शन के लिए उनका शव उनके निवास स्थान पर रखा गया। दिवंगत अभिनेता के अंतिम दर्शन के लिए, धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा, पूनम ढिल्लों समेत कई सितारे उनके घर पहुंचे। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। आज सुबह पवन हंस श्मशान घाट, जुहू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।मुंबई में दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद उनके घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। अंतिम संस्कार से पहले अभिनेता के घर के बाहर का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी किया गया है।
ताजा न्यूज़
January 9, 2024