
उत्तराखंड में शुक्रवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश भर में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि शनिवार को कुछ जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि अगले सप्ताह के बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 22 अगस्त के बाद प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। कोटद्वार पौड़ी हाईवे कई जगह से आपदा की चपेट में आ गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण हाईवे पर भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही है।कोटद्वार शहर में सिद्धबली मंदिर के पास धंसी सड़क की मरम्मत चल रही है। यहीं हाईवे दुगड्डा और गुमखाल के बीच भदाली खाल के पास सड़क धंस रही है, जिससे दुर्घटना के आशंका बनी हुई है। भारी बारिश के कारण कोटद्वार की मालन नदी में गुरुवार को फिर से जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान नदी से निकल रहा एक ट्रक फंस गया। नदी पार कर रहे कई लोग भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह जेसीबी की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।अतिवृष्टि और मालन नदी के उफान पर आने से लगभग 40 मीटर नहर ध्वस्त हो गई है। नहर की सुरक्षा के लिए बनाए गए चेक डैम और कंक्रीट ब्लॉक भी बह गए हैं। जल्द ही नहर की मरम्मत का काम नहीं किया गया तो नहर के 100 मीटर के दूसरे हिस्से के भी नदी में समा जाने का खतरा बना हुआ है।