
DJL³F`³FeOFÔOF ¶»FFGIY ¸FZÔ SdÀF¹FF ¸FWFQZ½F IZY ´FFÀF Q¼§FÊMX³FF¦FiÀ°F ¶FÀFÜ ªFF¦FS¯F
देहरादून से उत्तरकाशी आ रही परिवहन निगम की बस मंगलवार को मौरिमाणा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए। बस मौरियाणा के पास सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई, जिसमें 20 लोगों की घायल होने की सूचना है। थाना छाम थात्युद और एसडीआरएफ मौके पर है।मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे उत्तराखंड परिवहन निगम की सर्विस बस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई थी। ये बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय बस में 20 लोग सवार थे। बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। गनीमत ये रही कि एक बड़ा हादसा टल गया है।