उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गयी जबकि प्रदेश भर में वर्षा से संबंधित विभिन्न घटनाओं में पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा नौ अन्य लापता हो गए। लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कें भूस्खलन के कारण अवरूद्ध हो गयीं तथा गंगा सहित प्रदेश की छोटी-बड़ी नदियां उफान पर आ गयीं जिससे बने बाढ़ जैसे हालात के चलते नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, मदमहेश्वर पैदल मार्ग पर राशि गौंडार पुल टूटने की सूचना है जिसके कारण वहां 100-150 यात्री फंस गए हैं । घटनास्थल पर बचाव कार्य किया जा रहा है । रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली छानी कैंप में सोमवार तड़के भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से चार दुकानें उसके मलबे के नीचे दब गयीं जिसके बाद से एक दुकानदार लापता है। इसी स्थान पर तंबू के नीचे सो रहे एक नेपाली मजदूर की मौत हो गयी।ऋषिकेश के निकट ऋषिकेश बैराज से नीलकंठ मार्ग पर एक रपटे पर एक कार के फिसलने से उसमें सवार एक महिला अपने दो किशोरवय बच्चों के साथ बह गयी। रविवार देर रात साढ़े 11 बजे मूसलाधार बारिश के दौरान हुई घटना के समय महिला रीना शर्मा के पति गोपाल पानी का बहाव देखने के लिए कार से उतर गए थे। पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में मोहनचट्टी में एक रिजॉर्ट पर भूस्खलन होने से उसके मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य लापता हो गए।
ताजा न्यूज़
September 10, 2024