बदरीनाथ हाईवे शनिवार को देर शाम पागलनाले में अवरुद्ध हो गया है। भारी बारिश के दौरान यहां टनों मलबा हाईवे पर आ गया है। देर शाम तक भी जेसीबी द्वारा मलबे का निस्तारण न किए जाने से हाईवे के दोनों ओर से फंसे करीब 250 तीर्थयात्रियों को समीप के होटलों में ठहराया गया है। अब रविवार को मौसम सामान्य होने पर ही तीर्थयात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर खस्ता हालत में पहुंच गया है। छिनका, पागलनाला, झड़कुला और जोशीमठ से आगे कई जगहों पर थोड़ी बारिश होने पर भी हाईवे बाधित हो रहा है। शनिवार को टंगणी क्षेत्र में शाम छह बजे के बाद भारी बारिश हुई, जिससे पागलनाला ऊफान पर आ गया। जिससे यहां भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया।सूचना मिलने पर एनएचआईडीसीएल की पौकलेंड मशीन और जेसीबी मशीनों को मौके पर भेजा गया। देर शाम तक भी मशीनें मलबे के निस्तारण में लगी रही। हाईवे के दोनों ओर से फंसे करीब 250 तीर्थयात्रियों को जगह-जगह होटलों में ठहराया गया है।