इस साल 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे 50 ओवर के वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। इंजरी के चलते लंबे वक्त से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह जल्द ही मैदान पर ब्लू जर्सी पहने नजर आ सकते हैं। पीठ की सर्जरी के बाद 29 वर्षीय जस्सी वर्तमान में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे थे। सूत्रों की माने तो वह धीरे-धीरे अपना वर्कलोड बढ़ा रहा हैं और फिटनेस हासिल करने के बेहद करीब हैं। साथ ही टीम से बाहर चल रहे एक और अहम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी सर्जरी के बाद दोबारा बैटिंग शुरू कर दी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो दोनों ही खिलाड़ी अगले महीने आयरलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगेइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की निगरानी में जसप्रीत बुमराह का पुनर्वास कार्यक्रम जारी है और वह नेट्स पर पूरे जोश के साथ 8-10 ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं। अंदर की बात ये हैं कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट सितंबर में एशिया कप के लिए बुमराह को शामिल करना चाह रहे थे, पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने जितनी फिटनेस दिखाई है उसका मतलब है कि वह अगले महीने कम अनुभवी भारतीय टीम के साथ आयरलैंड टूर पर जा सकते हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस पर फैसला लिया जाएगा.
ताजा न्यूज़
January 21, 2024