उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट है। बीते मंगलवार को बारिश ने पूरे प्रदेश में कहर मचाया, वहीं आज बारिश का क्या हाल रहेगा? यही सोच कर लो डरे हुए हैं। बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उत्तराखंड में मानसून की बारिश के साथ ही लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। जिस वजह से लोगों को पहले ही सूचित किया जा रहा है कि अनावश्यक आवाजाही ना करें। प्रदेश के हर छोटे बड़े अपडेट के लिए बने रहें एनबीटी ऑनलाइन के साथ।वहीं तीर्थ यात्रियों से अपील की जा रही है कि मौसम का अपडेट आने के बाद ही यात्रा के लिए आएं। फिलहाल पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से बचें। देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में हालात बेहद खराब हैं।
ताजा न्यूज़
December 9, 2024