
NEW DELHI, INDIA APRIL 20: Commuters walking at Kartavya Path during light rain on April 20, 2023 in New Delhi, India. (Photo by Raj K Raj/Hindustan Times via Getty Images)
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. आलम यह है कि सड़कें समंदर बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं राजधानी में भी लगातार बारिश के कारण यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बहने लगी है. इसकी वजह से बाढ़ का खतरा भी बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं प्रशासन निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली समेत एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में सोमवार को भी बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार आगामी पांच दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.इसके अलावा मंगलवार यानी आज भी दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके बाद आगामी शुक्रवार तक बारिश की तीव्रता में कमी होने की आसार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इन राज्यों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इसकी वजह से लगातार बारिश ने हाहाकार मचाया है. बता दें कि मौसम विभाग ने चंडीगढ़ में भी ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.