दिल्ली एनसीआर के लोगों ने रविवार को तीसरे दिन भी जहरीली हवा में ही सांस ली। फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को छोड़कर सभी जगहों का एयर इंडेक्स 400 के पार ही दर्ज हुआ। हालांकि, तेज हवा के असर से इसमें कुछ अंकों की कमी दर्ज की गई। इस बीच दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी रविवार को सीजन की सर्वाधिक 48 फीसद तक जा पहुंची।
तत्काल बैठक बुलाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पटाखे और पराली दोनों ने मिलकर हवा की स्थिति को खतरनाक बनाया। पटाखे का प्रदूषण कम हो जाएगा लेकिन पराली जलने की घटनाएं जब तक नहीं रूकती हैं, तब तक प्रदूषण का ख़तरा बना रहेगा। हम केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को चिट्ठी लिखकर तत्काल एक बैठक बुलाने को कहेंगे।
दीवाली के तीन दिन बाद भी ज्यादातर जगहों पर एयर इंडेक्स 400 के पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 428 रहा। शनिवार के 437 के मुकाबले यह पांच अंक कम था। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 372, गाजियाबाद का 455, ग्रेटर नोएडा का 365, गुरुग्राम का 419 और नोएडा का 446 दर्ज किया गया। शनिवार के मुकाबले एनसीआर के इन सभी शहरों के एयर इंडेक्स में भी कुछ अंकों की गिरावट देखने को मिली। फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा का एयर इंडेक्स बहुत खराब, जबकि अन्य जगहों का गंभीर श्रेणी में रिकार्ड हुआ। हरियाणा का जींद देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। वहां का एक्यूआइ 463 दर्ज किया गया।
पंजाब और हरियाणा में 4,189 जगहों पर जली पराली
पंजाब और हरियाणा में पिछले 24 घंटों के दौरान पराली जलाने के 4,189 मामले दर्ज किए गए। पीएम 2.5 के स्तर में पराली के धुएं का असर 48 फीसद रहा, जो इस सीजन में अभी तक का सर्वाधिक है। रविवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 282, जबकि पीएम 10 का स्तर 225 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।
आठ से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सफदरजंग और पालम दोनों एयरपोर्ट पर हवा की गति आठ से 10 किमी प्रति घंटे तक रही। बाद में हवा की गति धीमी हो गई। दृश्यता 1,200 से 2,200 मीटर तक दर्ज की गई।
दिल्ली का न्यूनतम तापमान रहा 14.2 डिग्री सेल्सियस
रविवार को भी तेज हवा के बीच दिनभर हल्की धूप खिली रही। हालांकि, धूप के बावजूद हवा में ठंड का एहसास रहा। अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 29.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 36 से 91 फीसद रहा।
राहत के आसार नहीं
सफर इंडिया का पूर्वानुमान है कि अभी अगले दो दिन तक दमघोंटू प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। हालांकि, एयर इंडेक्स में कुछ अंकों की आंशिक गिरावट तो होगी, लेकिन इसकी श्रेणी बहुत खराब या गंभीर ही बनी रहेगी। सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह में कोहरा होगा। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 29 और 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। तापमान में अब लगातार गिरावट होगी और अगले कुछ ही दिनों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री, जबकि न्यूनतम 13 डिग्री पर आ जाएगा।
शहर और उनका एयर इंडेक्स
जींद – 463
गाजियाबाद- 455
नोएडा- 446
हापुड़- 444
फिरोजाबाद- 443
बागपत- 440
वृंदावन- 435
दिल्ली- 428
हिसार- 428