उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 30 जून को यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए बनी कमेटी ने अपना काम खत्म कर दिया। यूनिफॉर्म सिविल कोड का फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसकी छपाई की प्रक्रिया को पूरा कराया जा रहा है। कमिटी की ओर से फाइनल ड्राफ्ट सरकार को सुपुर्द किए जाने के बाद प्रदेश में इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू होगी। धामी सरकार इसके लिए उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की भी तैयारी कर रही है। इन तमाम कवायदों के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे हैं। उनकी मुलाकात भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से हुई है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर संतुष्ट हैं। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच समान नागरिक संहिता लागू प्रकरने की दिशा में कदम उठाने सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। सीएम धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात के क्रम में बाबा नीम करौली की तस्वीर उन्हें भेंट की। इससे पहले भी सीएम धामी केदारनाथ की भस्म लेकर पीएम मोदी के पास पहुंचे थे। चार धाम की यात्रा शुरू होने और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर पहली पूजा कराई गई थी।
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024