मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में 2 जुलाई तक के लिये येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं तीव्र बौछार और तेज बारिश हो सकती है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले चार दिन ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं तीव्र बौछार और भारी वर्षा हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार पड़ने और देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, और चमोली में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अन्य जिलों में बिजली चमकने और तेज बौछार के साथ बारिश होने के आसार हैं। साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी सहित लोक निर्माण विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गये हैं।