उत्तराखंड में हो रही लगातार भाारी बारिश के चलते उत्तरकाशी जिले के मस्तड़ी गांव में जमीन धंसने से गांव के कई घरों में ताजा दरारें दिखाई दीं हैं. जमीन धंसने और उसके बाद घरों में आई दरारों से गांववासी दहशत में हैं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मस्तड़ी गांव के करीब 30 घरों में ताजा दरारें दिखाई दी हैं. घरों में दरारें आने से लोग चिंतित हैं, और प्रशासन से तत्काल सुरक्षा के उपाय करने की मांग कर रहे हैं.रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के मस्तड़ी गांव में दरारें आने से पूरे इलाके दहशत का माहौल है. मस्तड़ी गांव क प्रधान सत्यनारायण सेमवाल ने का कहना है कि गांव के कई घरों में ताजा दरारें आई हैं जो कि चिंताजनक है. हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अब आगे क्या होगा, अगर खतरा बढ़ता है तो लोग कैसे रहेंगे.ग्राम प्रधान ने कहा कि सरकार को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर लोगों को सुरक्षित करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए. गांव के प्रधान सत्यनारायण सिंह ने आगे कहा कि, प्रशा सन को गंभीर रूप से प्रभावित 30 घरों में रहने वाले परिवारों को स्थानांतरित किया जाना चाहिए.गांव वालों का कहना है कि आज तक भू-वैज्ञानिकों की उस टीम के सुझाव के बावजूद सरकारों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. नतीजतन आज फिर से पूरे इलाके पर भू-धंसाव का खतरा पैदा हो गया है और कई घरों में ताजा दरारें दिखाई दी हैं. उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि, प्रभावित क्षेत्र में भू-वैज्ञानिकों की एक टीम भेज रहे हैं. विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.