भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं। आज सुबह बदरीनाथ हाईवे पर छिनका के पास पहाड़ी दरकने की वजह से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। मार्ग बाधित होने के कारण बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब आने जाने वाले तीर्थयात्री फंस गए हैं।मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 3 दिन तक लगातार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। चमोली गोपेश्वर में बीती रात से ही तेज बारिश हो रही है। इसके चलते आज सुबह के समय बदरीनाथ हाईवे पर छिनका के पास पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया और नदी में भी गिरा।पहाड़ी दरकने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सड़क पर मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बदरीनाथ धाम और हेमकुण्ड साहिब के तीर्थयात्री मार्ग बंद होने के कारण फंस गए हैं। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों गोचर, पीपलकोटी और कर्णप्रयाग में रोका है। मार्ग खुलने के बाद यात्रियों को आगे भेजा जाएगा।
वहीं गोपेश्वर नगर में आज सुबह भारी बारिश के कारण मलबा आने से पार्किंग में खड़े तीन वाहन मलबे में दब गए। नेगवाड़ मोहल्ले में 3 वाहन पार्किंग में खड़े थे। जहां बारिश के चलते काफी मलबा गाड़ियों के ऊपर आ गया। बमुश्किल लोगों ने मलबा हटाकर अपनी गाड़ियां निकाली।भारी बारिश के कारण बिरही निजमुला मोटर मार्ग काली पहाड़ी के पास अवरुद्ध हो गया है। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात थम गया है। निजमुला घाटी के लगभग 17 गांव की आवाजाही भी ठप हो गई है। बता दें कि बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाओं के कारण राज्य में 51 सड़कें बंद हैं।