
MELBOURNE, AUSTRALIA - OCTOBER 23: Virat Kohli celebrates in front of Mohammad Rizwan after India won the ICC Men's T20 World Cup match between India and Pakistan at Melbourne Cricket Ground on October 23, 2022 in Melbourne, Australia. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)
एशिया कप 2023 पर अनिश्चितता की स्थिति को खत्म हो गई है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने गुरुवार को घोषणा की कि टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में और 9 श्रीलंका में होंगे। इस वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर गतिरोध पिछले सप्ताह समाप्त हुआ जब जय शाह की अगुआई वाले एसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी।एशिया कप का आयोजन भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले किया जाएगा। इसका फॉर्मेट वनडे होगा तो इसे एशियाई टीमें मॉक ड्रिल के तौर पर लेंगी। भारतीय टीम और पाकिस्तान एशिया कप के बाद वनडे वर्ल्ड कप में भी भिड़ेंगी। यह क्रिकेट फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा।
- इस सत्र में दो समूहों में टीमों को बांटा जाएगा और हर समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में पहुंचेंगी। सुपर-4 चरण की शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी।
- पाकिस्तान में मैच लाहौर में होंगे जबकि श्रीलंका में कैंडी और पल्लीकेल मैच होंगे। भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगा। कुल 13 मैच होंगे।
- 2008 के बाद यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान में किसी बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। हालांकि, भारत का दौरा नहीं करना बड़ा झटका है।
- 2022 में यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस बार यह वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी टीम इंडिया की कप्तानी रोहित ही करेंगे यह 99.9% पक्का है। अगर यह फॉर्मेट T20 होता तो बदलाव की संभावना हो सकती थी।
- भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी या एशिया कप के अलावा किसी अन्य द्विपक्षीय सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलेंगे। टेस्ट में भी अगर फाइनल में नहीं पहुंचते हैं तो संभव नहीं है।