लखनऊ से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट में तब बवाल शुरू हो गया जब पायलट ने फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया. इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2441 के पायलट ने मुंबई में लैंड करने की जगह इसे डायवर्ट कर दिया और बाद में उदयपुर में प्लेन को लैंड कराया. इससे पहले पायलट ने लैंडिंग के कई प्रयास किए. जब ये सब हो रहा था तो हवा में कई लोगों की सांसे अटकी पड़ी थीं, लोगों में हड़कंप मच गया कि आखिर प्लेन क्यों लैंड नहीं हो पा रहा है, यात्रियों के भारी विरोध के बाद उदयपुर में पायलट बदलना पड़ा. जिसके बाद रात 8 बजे ये फ्लाइट मुंबई लौट पाई. दरअसल लखनऊ से इंडिगो की ये फ्लाइट सुबह करीब 11 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई थी. फ्लाइट को दोपहर करीब 1 बजे तक मुंबई में लैंड करना था, लेकिन लैंडिंग के लिए पायलट ने लगातार दो चक्कर लगाए. इसके बाद पायलट ने उदयपुर एयरपोर्ट की तरफ जाने का फैसला लिया. यात्रियों ने दावा किया कि उदयपुर में भी लैंडिंग से पहले दिक्कतें आईं, जब तीसरे अटेंप्ट में लैंडिंग हुई तो ये काफी बुरी थी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ से लेकर मुंबई और फिर उदयपुर तक हुए इस पूरे घटनाक्रम के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. सभी लोगों ने पायलट को हटाने की मांग की और बाद में इसे पूरा भी कर दिया गया. एयरलाइन ने दूसरा पायलट भेजा और फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना हुई. हालांकि एयरलाइन कंपनी की तरफ से खराब मौसम को इस सबका कारण बताया गया.
ताजा न्यूज़
July 23, 2024