केदारनाथ में बीते दो दिनों से मौसम श्रद्धालुओं का साथ दे रही थी, शुक्रवार को हल्की बर्फ़बारी हुई लेकिन बारिश न के बराबर लेकिन रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तीन बजे के आस पास ही भारी बारिश शुरू हो गई. भारी बारिश के कारण आज शाम पाँच बजे तक केदारनाथ के दर्शनश्रद्धालुओं के लिये स्थगित किए गए.श्रद्धालुओं को वापस जाने की अपील मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ कतार में खड़े रहे. श्रद्धालुओं का कहना है कि बारिश रुकने तक वो इंतज़ार करेंगे.हालांकि केदारनाथ धाम में भारी बारिश अच्छे संकेत नहीं हैं और बारिश के बाद बर्फ़बारी के भी आसार हैं. हजारों की संख्या में हर रोज़ यात्री यहां दर्शन के लिये पहुँच रहे हैं, ऐसे में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
ताजा न्यूज़
December 22, 2024