उत्तराखंड मौसम विभाग ने 2 जून तक मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश, ओलावृष्टि और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान आने की संभावना है। सभी लोग सतर्क रहें। उत्तराखंड सरकार ने मौसम खराब होने और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन नए पंजीकरण पर 15 जून तक रोक बढ़ा दी है। अब तीर्थयात्री 16 जून के बाद ही यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करा सकेंगे।उत्तराखंड में जून महीने की शुरुआत बारिश और ओलावृष्टि से हो रही है। 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश, ओलावृष्टि के कारण तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के कारण जहां पर्वतीय जनपदों में मौसम में ठंडक की अनुभूति हो रही है वहीं मैदानी जिलों में भी गर्मी नाम मात्र की महसूस हो रही है। भीषण गर्मी वाले महीने में बारिश के वजह से मौसम सुहावना हो रखा है और पर्यटकों को उत्तराखंड का यह मौसम काफी भा रहा है। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही पर्यटक भी बड़ी संख्या में उत्तराखंड पहुंचने लगे हैं। हालांकि बारिश के कारण पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मई जून के महीने में इस ठंडे के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक यहां खिंचे चले आ रहे हैं।केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश के कारण श्रद्धालुओं को धाम तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 1 जून को राज्य में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछारें पड़नेअस ओलावृष्टि होने तथा 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने की संभावना जताई है। जबकि 2 जून को कहीं-कहीं गर्जना के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछारें और ओलावृष्टी तथा तेज हवाएं चलने की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार मई माह में बारिश ने उत्तराखंड में अप्रैल का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जिस हिसाब से पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है, उससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है।