बीते दिन हरिद्वार में भारी ड्रामा देखने को मिला और इसके वजह बने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाले कुश्ती पहलवान. साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने मेडल को गंगा में बहाने की बात कही. रेसलर्स हरिद्वार पहुंचे तो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. फिर बात पहुंची किसान आंदोलन के नेता रहे नरेश टिकैत के पास. नरेश ने पहलवानों को ऐसा ना करने की सलाह दी और कहा कि मैं खुद वहां आ रहा हूं.
फिर शाम को नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे तो रेसलर्स ने इन्हेंं मेडल दे दिए. हालांकि साथ में 5 दिनों का अल्टीमेटम भी दिया है कि सरकार किसी नतीजे पर पहुंचे और बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करे.