उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव में जुट गई. बताया जा रहा है कि बस में 40 से अधिक लोग सवार थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.बताया जा रहा है कि हादसे में बस के कंडक्टर की भी मौत हो गई है. वहीं, एक 10 महीने की बच्ची भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसकी बाद में मौत हो गई. बचाव टीम बस में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हुई है. कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक टीम जख्मियों के इलाज में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अधिकतर लोगों को हल्की चोटें आई हैं.जानकारी के मुताबिक, ये हादसा हरिद्वार के चंडी चौक के पास हुआ है. नजीबाबाद की ओर जाने वाली एक बस अचानक ही अनियंत्रित हो गई और वह सड़क से नीचे 20 मीटर खाई में आकर गिर गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. यात्री मदद की पुकार करने लगे. यात्रियों की शोर को सुनकर वहां से गुजर रहे यात्रियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.