राजधानी देहरादून में श्म्भर क्वानू गांव से विकासनगर की ओर जा रही एक यूटिलिटी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। महिला को ग्रामीणों ने खाई से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह के समय श्म्भर क्वानू गांव से सुबह सात बजे एक यूटिलिटी विकासनगर के लिए चली थी। वाहन में एक ही परिवार के तीन लोग बैठे हुए थे, तभी शम्भर खेड़ा और क्वानू मैलोत के बीच यूटिलिटी कार गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में पूरण सिंह (48) निवासी मैलोत क्वानू चकराता और मनोज (27) निवासी मैलोत क्वानू की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार महिला सामो देवी (42) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनको स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से भेजकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों शवों को बाहर खाई से निकाला। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से क्वानू गांव में मातम पसरा हुआ है।
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024