राजधानी की यातायात पुलिस अब रैश ड्राइविंग कर लोगों को डराने, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों और यूट्यूब ब्लॉगर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रही है। देहरादून ट्रैफ़िक पुलिस की नई पॉलिसी के अनुसार अब इन बाइक राइडर्स की खैर नहीं है। इनके विरुद्ध ज़ीरो टॉलरन्स, ना काउन्सलिंग, ना चलान, अब होगा सीधा मुक़दमा। इनके यू-ट्यूब, फेसबुक अकाउंट भी बंद किये जायेंगे।एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है। ट्रैफिक पुलिस ने रैश ड्राइवर्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए एक बार फिर से कमर कस ली है। यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने रैश ड्राईविंग कर अपने ब्लॉग में इस प्रकार की वीडियो अपलोड करने वाले 12 ब्लॉगरों को चिन्हित कर काउन्सलिंग, शांतिभंग की कार्यवाही की थी। इनमें से कुछ लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इसके बावजूद लगातार बाइक स्टंट, रैश ड्राइविंग कर वीडियो यूट्यूब में अपलोड करने की शिकायतें लगातार आ रही हैं।एसपी ट्रैफिक के अनुसार शहर क्षेत्रान्तर्गत जो यू-ट्यूबर रैश ड्राईविंग कर लोगों को दहशत में डाल कर बाइक चला रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसओपी तैयार की है। इस एसओपी के अनुसार यातायात पुलिस की सोशल मीडिया में सक्रियता से ऐसे यू-ट्यूबर्स पर कड़ी नजर रखेगी जो अपने यू-ट्यूब चैनल पर रैश ड्राईविंग, स्टंट ड्राईविंग, लड़कियों को छेड़ने, उनके रियेक्शन को वीडियो में कैद करने और मॉडिफाईड साइलेंसर का प्रयोग कर वाहन चला रहे हैं।