उत्तराखंड में चार धाम यात्रा फिर से शुरू हो गई है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लगभग एक महीने से केदारनाथ धाम में काफी बर्फबारी हुई थी, जिससे यात्रा बीच-बीच में काफी रुकी. इस दौरान सड़क मार्ग में बड़े ग्लेशियर भी आए हैं. जिसके कारण यात्रा रोक दी गई. हालांकि, अभी यात्रा चल रही है और पूरे देशभर और विदेशों से यहां यात्री आ रहे हैं तो पिछले साल का रिकॉर्ड इस बार टूटेगा.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार धाम यात्रा के अंतर्गत केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुले थे. वहीं, भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ आ रही है. उधर, उत्तराखंड सरकार साल 2013 की आपदा से सबक लेते हुए इस बार चार धाम यात्रा में ज्यादा सावधानी बरत रही है दरअसल, इससे पहले उत्तराखंड में मौसम बदलने के कारण करीब एक महीने से कभी बारिश तो कभी बर्फबारी के चलते काफी परेशानी सामने आई थी. जबकि, बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद चारधाम की यात्रा पर जाने वाले भक्तों में खुशी की लहर है.बता दें कि,खराब मौसम के चलते केदारनाथ घाटी से सटे कुबेर ग्लेशियर के पास खतरनाक बर्फीले हिमस्खलन आने से सड़क जाम हो गया था.वहीं, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री सहित चारों धामों में दर्शन कराने के नाम पर भक्तों से ठगी करने के मामले सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं, केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर भी भक्तों से ठगी की कई घटनाएं सामने आई हैं. बावजूद इसके तीर्थयात्रियों भगवान के दर्शन तक नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन का अब कहना है कि दर्शन के लिए सही प्रक्रिया का चुनाव करें.
ताजा न्यूज़
September 8, 2024