उत्तराखंड की केदार घाटी में फिर मौसम बिगड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने तीन से चार दिनों का अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 8 मई तक यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया है. कहा गया है कि मौसम की स्थिति देखने के बाद आठ मई के बाद दोबारा से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. इस संबंध में उत्तराखंड सरकार द्वारा यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसमें उन्हें भारी बर्फबारी या बारिश की दशा में अपने बचाव के उपाय सुझाए गए हैं.मौसम विभाग ने शुक्रवार की सुबह अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि केदार घाटी में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ बारिश की भी चेतावनी दी गई है. ऐसे हालात में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं. सरकार ने सबसे पहले यात्रा के लिए पंजीकरण पर 8 मई तक के लिए रोक लगा दी है. इसी के साथ सरकारी मशीनरी को हालात पर नजर रखने और इमरजेंसी सेवाओं को एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड सरकार साल मौसम की स्थिति को देखते हुए चारधाम यात्रा में खासतौर पर केदार घाटी जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सरकारी एजेंसी के मुताबिक भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से बुधवार से ही केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दिया गया था. दरअसल केदार घाटी में कुबेर हिमनद का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था. इससे पूरा रास्ता बर्फ से ढंक गया था और आवागमन बाधित हो गया था. स्थिति को देखते हुए सरकार ने ऋषिकेश, श्रीनगर, फाटा, गौरीकुंड की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को आसपास के पड़ावों पर रोक लिया गया था.हालंकि हालात सामान्य होने पर गुरुवार को यात्रा दोबारा से शुरू हो गई. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक यह फैसला खराब मौसम की वजह से लिया गया है. सरकार की योजना है कि चारधाम यात्रा में निकले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो. खासतौर पर खराब मौसम की वजह नुकसान कम से कम हो. इसके लिए हर संभव एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.