उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में वनंतरा रिजॉर्ट के एक कर्मचारी ने अपनी गवाही में बड़ा खुलासा किया है। गवाह ने दावा किया है कि अंकिता के साथ रिसोर्ट के 106 नंबर कमरे में मैनेजर सौरभ भास्कर ने कई बार दुष्कर्म किया। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने भी अंकिता का यौन उत्पीड़न किया। गवाह विवेक आर्य के इस बयान से साफ हो गया है कि अंकिता का रिसोर्ट में यौन शोषण किया जा रहा था। वीआईपी गेस्ट को स्पेशल सेवा देने का दबाव भी उस पर बनाया जा रहा था। मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी।कोटद्वार के एडीजे कोर्ट में आज अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले गवाह विवेक आर्य को पेश किया गया। एक अन्य गवाह भी आज पेश होना था, लेकिन पारिवारिक कारणों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो सका। गवाह विवेक आर्य वनंतरा रिसोर्ट में कर्मचारी है। विवेक ने गवाही दी कि 16 सितंबर को सौरभ भास्कर ने अंकिता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और रिसोर्ट के 106 नंबर कमरे में अंकिता के साथ दुष्कर्म किया था। ऐसा उसके साथ कई बार हुआ, जिसका अंकिता ने विरोध किया। यहां तक कि रिसोर्ट का संचालक पुलकित आर्य ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया।
ताजा न्यूज़
September 8, 2024