मसूरी (Mussoorie News) में गांधी चौक के पास माल रोड का एक भाग धंसने से एक डंपर दूसरी सड़क पर जा गिरा। बुधवार शाम को हुए हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई वहीं हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर गिरने से मालरोड में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा मामले की जांच की जा रही है।बताया जा रहा है कि माल रोड पर सुंदरीकरण और पुनर्निर्माण का काम किया जा रहा है। इसके तहत माल रोड पर जेसीबी और डंपर के माध्यम से कार्य किया जा रहा था। शाम के समय माल रोड के गांधी चौक के पास सड़क धस गई और डंपर उसकी चपेट में आ गया और माल रोड से नीचे वाली सड़क पर जा गिरा। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया। डंपर के बीच सड़क पर गिरने से सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।मसूरी पुलिस ने काफी देर के बाद डंपर को सड़क किनारे कर यातयात को सुचारू किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन राम शरण शर्मा, एसएसपी देहरादून दीलीप कुवंर सिंह और एसडीएम मसूरी नंदन कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए। स्थानीय लोगों ने मसूरी माल रोड के पुनर्निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।वहीं मालरोड के पुननिर्माण को लेकर संबधित अधिकारियों में सामंजस्य नहीं है। हादसा होते ही लोगों ने घायल और चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान डंपर चालक रघुवीर सिंह (52) पुत्र स्व. कुंदन सिंह, निवासी घंडियाला गांव पोस्ट कैम्पटी जिला टिहरी गढ़वाल ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल का इलाज चल रहा है। तीन एक्टिवा स्कूटी व एक अन्य स्कॉर्पियो कार डंपर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गईं।