केदरानाथ धाम में शिव भक्तों की बहुत आस्था है. बुधवार को एक भक्त ने बाबा केदारनाथ को सोने का छत्र और घड़ा दान किया है. भक्त द्वारा दान किया गया यह छत्र और घड़ा मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा. केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए 25 अप्रैल (मंगलवार) को खोले गए हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालू मंगलवार को बाबा केदरानाथ के दर्शन किए.
ताजा न्यूज़
December 6, 2024