मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा देहरादून में वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुरु सिंह सभा में माथा टेका एवं लंगर ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने संगत के साथ मिलकर पवित्र अरदास की और प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।सीएम ने कहा कि नन्हें वीरों ने धर्म परिवर्तन स्वीकार करने के बजाय बलिदान को स्वीकार किया। सनातन और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए इस बलिदान को आने वाले पीढ़ी भी नहीं भुला सकती।भाजपा ने हमेशा सिखों के गौरव को पहचान दिलाने का काम किया। जो पार्टी आस्था का सम्मान नहीं करेगी वो भारत की आत्मा की रक्षा नहीं कर सकती। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु गोबिंद सिंह तथा उनके चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह साहब के साहिबजादों का जीवन त्याग, शौर्य, धर्मरक्षा और देश भक्ति का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने भारत के स्वाभिमान की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।मुख्यमंत्री ने अभिभावकों और शिक्षकों से आह्वान किया कि बच्चो को वीर साहिबजादों की गाथा सुनाए। इस बलिदान को आने वाले पीढ़ी भी नहीं भुला सकती

