केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले एक बड़ा हादसा हो गया है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की रविवार दोपहर केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के टेल रोटर ब्लेड की चपेट में आने से मौत हो गई। इसको लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। रुद्रप्रयाग जिले के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके रजवार ने इस दुर्घटना को लेकर कहा कि यह घटना केदारनाथ में गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के हेलीपैड पर दोपहर करीब 2.15 बजे हुई। इस दुर्घटना ने चार धाम यात्रा के तहत 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले सनसनी मचा दी है। इस मामले को लेकर सीएम धामी ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, यात्रा के दौरान सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कराने का निर्देश दिया है।राज्य वित्त सेवा के 2017 बैच के अधिकारी अमित सैनी 25 अप्रैल से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा से पहले ऑडिट और निरीक्षण संबंधी कार्य के लिए रविवार सुबह अन्य अधिकारियों के साथ देहरादून से केदारनाथ गए थे। हादसा उस वक्त हुआ जब काम पूरा होने के बाद अधिकारी वापस देहरादून जा रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह केस्ट्रेल एविएशन कंपनी की ओर से संचालित हेलीकॉप्टर पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें हेलिकॉप्टर के ब्लेड से चोट लग गई। दुर्घटना की वजह एक छोटी सी लापरवही थी, जिसको लेकर उन्हें आगाह भी किया गया था।
ताजा न्यूज़
December 9, 2024