आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में नए पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. मध्य प्रदेश में आप ने चार सह प्रभारियों की नियुक्ति की है तो वहीं उत्तराखण्ड में एक प्रभारी और एक सह प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने 10 अप्रैल को ही पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया है. आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद से पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित देशभर के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है. आम आदमी पार्टी का गठन 2012 में हुआ था. पार्टी के गठन के पूरे 11 साल बाद आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल पाया है.ऐसे में जब आप को अब राष्ट्रीय पार्टी घोषित कर दिया गया है तो पार्टी देश के अलग-अलग राज्य़ों में अपना संगठन खड़ा करने में लग गई है. 2023 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश में भी इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. इसी को देखते हुए पार्टी अभी से ही चुनावी तैयारियों में लग गई है. हालांकि मध्य प्रदेश में पार्टी लंबे समय से सक्रिय है, लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश में कोई कमाल नहीं कर पाई. ऐसे में इस बार आप मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरने की फिराक में है.