बुधवार को एक सड़क हादसे में एक फॉरेस्ट रेंजर की मौत हो गई और दो वन दारोगा घायल हो गए। बडाहाट वन रेंज क्षेत्रांतर्गत संगमचट्टी मोटर मार्ग पर रवाडा के पास वन विभाग की जीप अचानक कंट्रोल से बाहर हो गई और खाई में गिर गई। इस हादसे में वन क्षेत्राधिकारी की घटना स्थल पर मौत हो गई।बुधवार का दिन उत्तराखंड वन विभाग के लिए शोक भरा रहा। उत्तरकाशी जिले के बाड़ाहाट वन रेंज क्षेत्रांतर्गत संगम चट्टी मोटर मार्ग पर रवाडा के पास एक सड़क हादसा हो गया। वन विभाग की एक जीप गहरी खाई में गिर गई। जीप में तीन लोग सवार थे। दुर्घटना में 2018 बैच के वन क्षेत्राधिकारी शंकर आनंद भट्ट की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो वन दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंची जिला अस्पताल उत्तरकाशी की टीम और 108 एंबुलेंस ने घायलों को हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर करते हुए मृतक वन क्षेत्राधिकारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक वन क्षेत्राधिकारी की पत्नी भी वन क्षेत्राधिकारी के पद पर टिहरी डैम वन प्रभाग में तैनात हैं। उनकी दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी।