उत्तराखंड के हरिद्वार में एक अजब मामला सामने आया है। 6 बच्चों की मां एक महिला ने नसबंदी ऑपरेशन करवाया। लेकिन कुछ समय बाद ही वह फिर से गर्भवती हो गई और फिर सातवें बच्चे को जन्म दिया। महिला ने हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के खिलाफ शिकायत कर मुआवजे की मांग की है। अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 32 साल की प्रतिभा देवी ने 16 फरवरी 2019 को हरिद्वार के जिला अस्पताल में बांध्यकरण ऑपरेशन करवाया था। उनके 6 बच्चे थे। लेकिन कुछ समय के बाद ही फिर से प्रेगनेंट हो गईं और फिर अपने सातवें बच्चे को जन्म दिया।
महिला ने 25 सितंबर 2019 को जिला उपभोक्ता आयोग में सीएमओ पर काम में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में सीएमओ से अपने सातवें बच्चे के पालन-पोषण का खर्च मांगा है। CMO को नोटिस दिया गया लेकिन वह पक्ष रखने के लिए पेश नहीं हुए।अडिशनल डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसिल अशोक डिमरी ने बताया कि सीएमओ को जिया आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराने का मौका ही नहीं मिला। राज्य आयोग ने मामले को मेरिट के आधार पर फैसला किए जाने के लिए बढ़ा दिया है। अब दोनों पक्षों को 28 अप्रैल को आयोग के सामने पेश होने के लिए निर्देश दिया गया है।