उत्तराखंड के हरिद्वार में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से हिंदुओं का एक जत्था तीर्थ नगरी के भ्रमण पर आया हुआ है. इस जत्थे में 300 से ज्यादा लोग हैं. यह जत्था रायपुर और वृंदावन का भी भ्रमण कर चुका है. हरिद्वार आने से पहले वृंदावन में बांके बिहारी के मंदिर में भगवान का दर्शन किया. हरिद्वार में इन श्रद्धालुओं ने शदाणी दरबार मंदिर में मत्था टेका.पिछले कई सालों से पाकिस्तान से हरिद्वार हिंदुओं का जत्था आता रहा है. ये हिंदू शदाणी दरबार मंदिर आश्रम के मुख्य अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी युधिष्ठिर महाराज के दर्शन करने के लिए आते हैं. मंदिर प्रशासन ही इन तीर्थ यात्रियों के ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम करता है और इन तीर्थ यात्रियों को मंदिरों का दर्शन कराते हैं.306 हिंदू श्रद्धालुओं के जत्थे में कई ऐसे हैं जो कि पहली बार भारत आए हैं. भारत के विकास को देखकर पाकिस्तानी श्रद्धालु काफी प्रसन्न नजर आए. यहां आए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का कहना था कि देवभूमि में आने का सौभाग्य मिला है. ये बहुत ही गौरव की बात है. शदाणी दरबार तीर्थस्थान से हमारी गहरी आस्था जुड़ी हुई है. बस ईश्वर से यही चाहते हैं कि इस पावन भूमि में बार-बार आने का मौका मिले.