
सूरत की एक अदालत की तरफ से दो साल की सजा सुनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अपील दाखिल करेंगे। उनके वकील किरीट पानवाला ने कहा, ‘राहुल गांधी दोपहर बाद करीब तीन बजे अपील दाखिल करने के लिए सूरत में सेशन कोर्ट पहुंचेंगे।’ राहुल जब यहां पहुंचेंगे, तो कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी सूरत में मौजूद रहेंगे। 2019 के ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान को लेकर अदालत ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी। उन्हें अपील के लिए 30 दिन का वक्त दिया गया था। आदेश के बाद राहुल की सांसदी भी चली गई थी। अगर ऊपरी अदालत सजा पर रोक नहीं लगाती तो वह आठ साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।